5 मई 2015 को पंजीकृत हुए ,झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन (SLUM FOUNDATION) – एक ऐसा संगठन है, जो पंजीकरण से कई वर्षों पहले से ही जमीन पर पूरी तरह से सक्रिय हो चुका था।
यद्यपि इसकी परिकल्पना दशको पहले से प्रारंभ हो गई थी ,जब फाउंडेशन के संस्थापक व प्रथम अध्यक्ष पंडित सुनील भराला की मुलाकात सन् 1997 में राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी जी से मेरठ में हुई।
भारतीय मजदूर संघ, किसान संघ , स्वदेशी जागरण आदि संगठनों का एक विशाल अखिल भारतीय सम्मेलन मेरठ में आयोजित हो रहा था और तत्कालीन भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के रुप में कार्य करने वाले पं0 सुनील भराला को सम्मेलन के सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। दत्तोपंत ठेंगड़ी जी से हुई वह मुलाकात धीरे धीरे प्रगाड़ता में बदलती गई और ईश्वर की इच्छा अनुसार पं0 सुनील भराला को भारतीय जनता पार्टी ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के रुप में मनोनीत कर दिया।